बैंक के रिकवरी एजेंट के यहां छापा
निरसा: सीबीआइ धनबाद की टीम गुरुवार देर शाम निरसा की विद्यासागर कॉलोनी में गोपाल झा के आवास पर दबिश दी. बताया जाता है कि बैंक लोन की रिकवरी में गड़बड़ी की शिकायत पर श्री झा के यहां छापेमारी की गयी. टीम श्री झा से पूछताछ करने के बाद उनके आवास से कागजात अपने साथ ले […]
निरसा: सीबीआइ धनबाद की टीम गुरुवार देर शाम निरसा की विद्यासागर कॉलोनी में गोपाल झा के आवास पर दबिश दी. बताया जाता है कि बैंक लोन की रिकवरी में गड़बड़ी की शिकायत पर श्री झा के यहां छापेमारी की गयी.
टीम श्री झा से पूछताछ करने के बाद उनके आवास से कागजात अपने साथ ले गयी. झा विभिन्न सरकारी बैंकों के रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है.
टीम ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया. वहीं झा ने कागजात ले जाने के बात कही. टीम में डीएसपी आरके सिन्हा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.