जीटी रोड में खुलेआम बिक रहा डोडा अफीम
नशा विमुक्ति केंद्र हर दिन पहुंच रहे मरीज नशे की लत के कारण छूट रहा रोजगार, बिखर रहा परिवार धनबाद : जीटी रोड पर खुलेआम कई दुकानों में डोडा अफीम बेची जा रही है. इसका सबसे बड़ा अड्डा इन दिनों बरवाअड्डा चौक बना हुआ है. यह कहना है पीएमसीएच के नशा विमुक्ति केंद्र पहुंचे गोविदंपुर […]
नशा विमुक्ति केंद्र हर दिन पहुंच रहे मरीज
नशे की लत के कारण छूट रहा रोजगार, बिखर रहा परिवार
धनबाद : जीटी रोड पर खुलेआम कई दुकानों में डोडा अफीम बेची जा रही है. इसका सबसे बड़ा अड्डा इन दिनों बरवाअड्डा चौक बना हुआ है. यह कहना है पीएमसीएच के नशा विमुक्ति केंद्र पहुंचे गोविदंपुर निवासी (उस्मान काल्पनिक नाम) का. मरीज ने बताया कि विगत 10 वर्षों से वह इसका सेवन करता है. पहले दो से तीन सौ रुपये किलो में यह बिकता था. लेकिन इसकी कीमत अभी 22 से 23 सौ रुपये किलो हो गयी है.
ऐसे में मजदूरी कर दिन भर में जो पैसे मिलते थे, वह डोडा अफीम खरीदने में ही खर्च कर देता था. अब नशा के कारण हेल्पर की नौकरी भी जा रही है और परिवार भी छूट रहा है. इस बाबत केंद्र के पदाधिकारी डाॅ. विकास कुमार राणा ने बताया कि केंद्र में ऐसे मरीजों के लिए दवा से लेकर काउंसेलिंग तक की पूरी व्यवस्था है. नशा के कारण व्यक्ति जहां समाज से कट जाता है, वहीं परिवार भी बिखर जाता है. इसमें पुलिस व स्थानीय दलालों की भी संलिप्तता बतायी जा रही है.