जमशेदपुर जेल में फहीम-गोपी में ठनी

धनबाद/जमशेदपुर : गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना फहीम खान और उसका भांजा गोपी खान के बीच बढ़ रही दुश्मनी से घाघीडीह (जमशेदपुर) सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. दोनों इसी जेल में हैं. फहीम उम्रकैद काट रहा है. जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों को राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:29 AM

धनबाद/जमशेदपुर : गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना फहीम खान और उसका भांजा गोपी खान के बीच बढ़ रही दुश्मनी से घाघीडीह (जमशेदपुर) सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. दोनों इसी जेल में हैं. फहीम उम्रकैद काट रहा है. जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों को राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने के लिए जेल आइजी व जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखा है.

पत्र में कहा गया है कि जेल में बंदी एक-दूसरे का मात देने के लिए साजिश रच रहे हैं. बंदियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रचने से जेल में खूनी संघर्ष हाे सकता है. जेल में कक्षपाल संवर्ग की कमी है. पहले से कुख्यात नक्सली, खूंखार अपराधी घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद हैं. ऐसे में दोनों बंदियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य के किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाये.

धनबाद जेल में भी था संघर्ष का डर : गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना फहीम खान 15 अप्रैल 2015 से घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है. गोपी भी यहीं बंद था. अक्तूबर में गोपी को और उसके भाई प्रिं‍स को धनबाद जेल भेजा गया. फहीम का बेटा इकबाल खान भी दुमका जेल से धनबाद जेल लाया गया था,
वह धनबाद जेल में ही है. इकबाल के साथ दोनों की तनातनी को देखते हुए गोपी को फिर घाघीडीह जेल और प्रिंस को डालटेनगंज जेल भेज दिया गया.
उल्लेखनीय है कि फहीम खान को कोर्ट से उम्र कैद की सजा हो चुकी है. उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई मामले में वह बरी भी हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version