धनबाद : टेंपल रोड में शनिवार को अोवरटेक करने को लेकर हुई मारपीट में दूसरे पक्ष की ओर से भी बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज कराया गया. तेतुलतल्ला के रवि कुमार के फर्दबयान पर दर्ज केस में मिस्टर खान, पप्पू खान, राजा खान व असगर अली आदि को नामजद किया गया है. इसमें मारपीट कर हाथ तोड़ देने व 1700 रुपये छीनने का आरोप लगाया गया है.
रवि का आरोप है कि सत्येंद्र व अन्य लोगों में मारपीट हो रही थी. वह बीच-बचाव करने गया तो मारकर उसका भी हाथ तोड़ दिया गया. पैसे भी छीन लिये. इस मामले में पप्पू पाचक की ओर से बलराम सिंह, सत्येंद्र व रंजीत के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में बलराम समेत अन्य को नामजद करने पर झाविमो, कांग्रेस, भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. भाजपा नेता भृगुनाथ भगत व वार्ड 31 के पार्षद प्रतिनिधि संटू सिंह ने बलराम को नामजद करने की निंदा की है.