धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय के सिविल डिपार्टमेंट के चीफ मैनेजर एके सिन्हा से रंगदारी मांगने के आरोप में राजस्थान के एक नाबालिग छात्र को पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार की शाम धर दबोचा. यह गिरफ्तारी शिकायत के चार घंटे के भीतर कोयला नगर स्थित बी टाइप आवास से की गयी.
अफसर की शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. बीसीसीएल अफसरों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी के प्रति आभार जताया है. पुलिस टीम में सरायढेला थानेदार पीडी मेहरा के साथ स्पेशल टीम के राधा सिंह, नरेश यादव व अजीत सिंह शामिल थे.