जय हनुमान के जैकारे से माहौल भक्तिमय
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित हावड़ा मोटर परिसर मंगलवार को ‘जय हनुमान, जय बालाजी’ के जैकारे से गूंज उठा. सैकड़ों भक्तों ने बालाजी महाराज के सवा लाख अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया. नरसिंह बांध बालाजी धाम धनबाद द्वारा आयोजित अखंड हनुमान चालीसा पाठ बालाजी महाराज के आह्वान के साथ हुआ. पाठ कराने के […]
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित हावड़ा मोटर परिसर मंगलवार को ‘जय हनुमान, जय बालाजी’ के जैकारे से गूंज उठा. सैकड़ों भक्तों ने बालाजी महाराज के सवा लाख अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया. नरसिंह बांध बालाजी धाम धनबाद द्वारा आयोजित अखंड हनुमान चालीसा पाठ बालाजी महाराज के आह्वान के साथ हुआ.
पाठ कराने के लिए वर्णपुर से पधारे संतोष भाई जी ने भक्तों को पूजा का संकल्प कराया. मुख्य यजमान शुभम गर्ग व उनकी धर्मपत्नी स्वाति गर्ग थीं. 41 जोड़ों ने संकल्प लिया. बालाजी का दरबार फूलों से सजाया गया. सुरेंद्र अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा सवामनी का भोग लगाया गया. पाठ में दूरदराज से भक्त शामिल हुए. भक्तों के लिए सुबह शाम भंडारा की व्यवस्था की गयी है. पाठ का समापन एक जनवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा.
ये लोग हैं सक्रिय: कार्यक्रम को लेकर नंद किशोर अग्रवाल, संजय सिंघल, मुकेश अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, गोविंद हेलीवाल, रंजीत चिरानियां, संजय अग्रवाल, मुकेश सोमानी, स्नेहा अग्रवाल सक्रिय हैं.