निरसा थाना का गश्ती दल सस्पेंड
धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र में रात को गश्ती पर निकले एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकमिर्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी राकेस बंसल ने एएसआइ मनोज कुमार चौधरी, कांस्टेबल सन्नी कुमार साव (1509) व सुजीत कुमार (1263) के निलंबन संबंधी आदेश मंगलवार की रात जारी कर दिया है. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने […]
धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र में रात को गश्ती पर निकले एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकमिर्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी राकेस बंसल ने एएसआइ मनोज कुमार चौधरी, कांस्टेबल सन्नी कुमार साव (1509) व सुजीत कुमार (1263) के निलंबन संबंधी आदेश मंगलवार की रात जारी कर दिया है.
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गश्ती दल के खिलाफ रिपोर्ट की थी. रविवार की रात गश्ती पर निकले थे. रात को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वाहन खड़ा कर सो गये थे. मुगमा में चोर एटीएम उखाड़ कर ले जाने की कोशिश की थी.