कोर्ट के निकट से चार संदिग्ध युवक गिरफ्तार
धनबाद : लिस की स्पेशल टीम ने कोर्ट के समीप से बुधवार को अपराधी होने के शक पर चार युवकों को हिरासत में लिया है. गुप्त स्थानों पर रख कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोग कौन हैं. किस तरह के वारदात में शामिल रहे हैं. इसकी जानकारी लेने में पुलिस जुटी […]
धनबाद : लिस की स्पेशल टीम ने कोर्ट के समीप से बुधवार को अपराधी होने के शक पर चार युवकों को हिरासत में लिया है. गुप्त स्थानों पर रख कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोग कौन हैं. किस तरह के वारदात में शामिल रहे हैं. इसकी जानकारी लेने में पुलिस जुटी है. एसपी राकेश बंसल खुद कोर्ट के समीप सादे लिबास में पहुंचे थे.
पकड़े गये एक-दो धनबाद से बाहर के भी हैं. पड़ोसी जिला की पुलिस से भी पकड़े गये युवकों के बारे में छानबीन की जा रही है. पकड़े गये चारों धनबाद जेल में बंद एक शातिर से मिलने आये थे. उनके पास से मिले मोबाइल का भी सत्यापन किया जा रहा है.
एसपी ने की बैठक: पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने बुधवार के पुलिस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में लंबित कांड वारंट व कुर्की की समीक्षा की. कांड व वारंट डिस्पोजल को लेकर कई आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये. बैठक में जिले से सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर मौजूद थे.
कोयला चोरी में एक को जेल: बैंकमोड़ थाना के एएसआइ गणेश प्रसाद ने टीम गठित कर बुधवार को कोयला चोरी मामले में छापामारी कर पूर्णाडीह टुंडी से सुनील कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बैंकमोड़ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी का कोयला जब्त किया था.