सड़क जाम करनेवालों को शीघ्र गिरफ्तार करें : डीसी

धनबाद: माडाकर्मियों की हड़ताल के दौरान पानी की मांग को ले कर झरिया में विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम करने व तोड़-फोड़ करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया. बैठक में एसपी अनूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 8:39 AM

धनबाद: माडाकर्मियों की हड़ताल के दौरान पानी की मांग को ले कर झरिया में विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम करने व तोड़-फोड़ करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया.

बैठक में एसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम (आपूर्ति) अशोक सिंह, माडा एमडी एसएन उपाध्याय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने एसपी एवं सिंदरी डीएसपी को जाम एवं तोड़-फोड़ को ले कर दर्ज प्राथमिकी का जल्द अनुसंधान कर दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा. साथ ही इस मामले में आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के लिए भी कवायद शुरू करने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया गया. ताकि दोषियों को सजा मिल सके.

माडा कर्मियों के परिजन भी जांच के दायरे में : बैठक में पुलिस अधिकारियों को इस मामले में माडा कर्मियों तथा उनके परिजनों की भूमिका की भी जांच करने को कहा गया. अगर किसी माडाकर्मी या उनके परिजन की भूमिका सामने आती है तो उन पर भी मुकदमा चलेगा. डीसी ने कहा कि किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती. बैठक में माडा को सुचारु रूप से चलाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया.

Next Article

Exit mobile version