मरीजों की तकलीफ से रूबरू हुए विधायक
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को पीएमसीएच का निरीक्षण किया. मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में उन्होंने अधीक्षक डॉ के विश्वास से जानकारी ली. इसके बाद गायनी, शिशु, ओपीडी सहित कई विभागों को घूम-घूम कर देखा. अस्पताल में जरूरी कमियां से वह अवगत हुए. बताया कि सरकार के पास अस्पताल […]
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को पीएमसीएच का निरीक्षण किया. मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में उन्होंने अधीक्षक डॉ के विश्वास से जानकारी ली. इसके बाद गायनी, शिशु, ओपीडी सहित कई विभागों को घूम-घूम कर देखा. अस्पताल में जरूरी कमियां से वह अवगत हुए. बताया कि सरकार के पास अस्पताल की कमियों को रखेंगे. यह प्रमंडल का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है. उन्होंने मरीजों से भी मिल कर बीमारी, दवा, इलाज आदि के बारे में जानकारी ली.