बड़े भाई की परीक्षा देते छोटा भाई पकड़ा गया
सरायढेला थाना में दोनों पर प्राथमिकी धनबाद: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में रविवार को द्वितीय पाली में बड़े भाई राज कुमार की जगह परीक्षा देते छोटा भाई राकेश उर्फ राजेश कुमार पकड़ा गया. फर्जी अभ्यर्थी को सरायढेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने श्री श्री […]
सरायढेला थाना में दोनों पर प्राथमिकी
धनबाद: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में रविवार को द्वितीय पाली में बड़े भाई राज कुमार की जगह परीक्षा देते छोटा भाई राकेश उर्फ राजेश कुमार पकड़ा गया. फर्जी अभ्यर्थी को सरायढेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के प्राचार्य एसएम तहसिन अहमद की लिखित शिकायत पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को धनबाद जिले में 23 केंद्रों में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा हो रही थी. सरायढेला स्थित गुरुकुलम परीक्षा केंद्र में भागलपुर जिला के नाथ नगर थाना अंतर्गत गनौरा गांव निवासी राकेश कुमार अपना बड़ा भाई राज कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. बड़े भाई ने एडमिट कार्ड न्यू दिल्ली, मंगोलपुरी से छोटा भाई को भेज दिया था. राज कुमार न्यू दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है. उसे छुट्टी नहीं मिलने के कारण परीक्षा देने धनबाद नहीं आ सका. गांव में रह रहे छोटा भाई को परीक्षा देने के लिए भेज दिया. एडमिट कार्ड में तसवीर की जांच के दौरान राकेश पकड़ा गया. पहले उसने कहा कि वह राज कुमार है, लेकिन कड़ाई से पूछताछ की गयी तो टूट गया. सारी बात उसने प्राचार्य को बता दी. पुलिस ने कहा कि राकेश के साथ-साथ राज कुमार के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गयी है. राज कुमार को भी गिरफ्तार किया जायेगा.