ठंड में ठिठुर रहे गरीब, रैन बसेरा में ताला
24 लाख की योजना किसी काम की नहीं धनबाद: ठंड से गरीब ठिठुर रहे हैं और रैन बसेरा में ताला लटका है. गरीबों को रात बिताने के लिए नगर निगम की ओर से गोल्फ ग्राउंड में रैन बसेरा बना. यहां 24 बेड लगाये गये हैं. लेकिन निगम की उदासीनता के कारण रैन बसेरा कभी खुलता […]
24 लाख की योजना किसी काम की नहीं
धनबाद: ठंड से गरीब ठिठुर रहे हैं और रैन बसेरा में ताला लटका है. गरीबों को रात बिताने के लिए नगर निगम की ओर से गोल्फ ग्राउंड में रैन बसेरा बना. यहां 24 बेड लगाये गये हैं. लेकिन निगम की उदासीनता के कारण रैन बसेरा कभी खुलता ही नहीं. मजबूरन गरीबों को सड़क पर रात बितानी पड़ती है. सात साल पहले फुरिडा (एनजीओ) को रैन बसेरा बनाने का टेंडर मिला था. 24 लाख की लागत से 24 कमरों का दो मंजिला बिल्डिंग बनाना था.
छह साल में मात्र 12 कमरा ही बना. ऊपर के फ्लोर का काम आज तक लटका हुआ है. हाइकोर्ट के निर्देश पर 12 कमरों में 24 बेड की व्यवस्था है.