लापता बच्चों के मामले में त्वरित कार्रवाई होगी : डीडीसी
धनबाद : उप विकास आयुक्त अशोक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को लापता बच्चों के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही ऐसे मामलों में अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी ने […]
धनबाद : उप विकास आयुक्त अशोक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को लापता बच्चों के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही ऐसे मामलों में अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया है.
शनिवार को समाहरणालय सभागार में चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार गायब बच्चों के मामले को पुलिस गंभीरता से ले. कितने मामलों में एफआइआर हुई है, वह भी बताने के लिए कहा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को चाइल्ड लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों में अभियान चलाने को कहा गया.
सभी सीडीपीओ को हर तीन माह पर प्रखंड स्तर पर समीक्षा बैठक कर बच्चों से संबंधित मामलों का निष्पादन करने के लिए कहा गया. वैसे नि:श्कत बच्चे जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना है को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने तथा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया गया. डीडीसी श्री सिंह ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को एक कमेटी बनाने को कहा.
यह कमेटी यौन शोषण मामलों की समीक्षा करेगी. बाल श्रम उन्मूलन के लिए धावा दल को क्रियाशील बनाने के लिए कहा गया. बैठक में रेल पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा, श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा, विनय विश्वास, संतोष कुमार, अशोक तिवारी, प्रकाश सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.