कड़े तेवर. धनबाद पहुंचे राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दी चेतावनी

धनबाद : राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ), पीडीएस डीलर नहीं सुधरे तो सीधी कार्रवाई करेंगे. एमओ, डीएसओ को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जायेगी.शनिवार को धनबाद पहुंचे मंत्री ने सिंफर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद आपूर्ति विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:52 AM

धनबाद : राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ), पीडीएस डीलर नहीं सुधरे तो सीधी कार्रवाई करेंगे. एमओ, डीएसओ को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जायेगी.शनिवार को धनबाद पहुंचे मंत्री ने सिंफर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं डीलर नहीं सुधर रहे हैं.

जनवरी तक इंतजार करेंगे. अगर सुधार नहीं हुआ तो फरवरी में नये पीडीएस डीलरों की नियुक्ति के लिए टेंडर निकाला जायेगा. दो माह के लिए केंद्र सरकार से कह कर राशन का आवंटन रुकवा देंगे. खाद्यान्न की चोरी नहीं होने देंगे. एक-एक दाना का हिसाब देना होगा. अधिकारी नहीं चेते तो उनकी वेतन वृद्धि पर रोक लगेगी. एमओ को प्रमोशन देने के लिए जो तैयारी हो रही है, उसे रोक दिया जायेगा.

लोकल सरकार को मजबूत बनायेंगे : श्री राय ने कहा कि खाद्य, आपूर्ति विभाग को पंचायती राज के अधीन करने का निर्णय लिया जा चुका है. खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने कार्ड का वितरण मुखिया, वार्ड पार्षद से करवाने को कहा गया था. लेकिन, धनबाद में आपूर्ति विभाग पर इस मामले को ले कर अनियमितता बरतने का आरोप लगा है. एनजीओ के जरिये कार्ड वितरण की शिकायत मिली है. एडीएम (आपूर्ति) को इस मामले में सुधार करने को कहा गया है. डीसी से ले कर डीडीसी, एडीएम, एसी तक को हर माह राशन दुकानों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version