11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटलिपुत्र एक्स. से टकराने से बची मालगाड़ी

धनबाद/चंद्रपुरा : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद-रांची रेलखंड पर चंद्रपुरा स्टेशन के समीप चंद्रपुरा-भंडारीदह रेल लाइन पर पोल संख्या सीआर-17/23 व 25 के बीच शनिवार तड़के 4:50 बजे कोयला लदी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इस कारण चंद्रपुरा-बोकारो-भंडारीदह रेलखंड में पांच घंटे परिचालन ठप रहा. सुबह में खुलने वाली धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस […]

धनबाद/चंद्रपुरा : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद-रांची रेलखंड पर चंद्रपुरा स्टेशन के समीप चंद्रपुरा-भंडारीदह रेल लाइन पर पोल संख्या सीआर-17/23 व 25 के बीच शनिवार तड़के 4:50 बजे कोयला लदी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इस कारण चंद्रपुरा-बोकारो-भंडारीदह रेलखंड में पांच घंटे परिचालन ठप रहा. सुबह में खुलने वाली धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया, जबकि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621) तथा पटना-हटिया एक्सप्रेस (18623) को चंद्रपुरा से वापस गोमो ले जाकर भाया खानूडीह, तलगड़िया होकर गंतव्य को रवाना किया गया.

घटना के बाद कई ट्रेनें विलंब से चली. इधर, फुलारीटांड़ स्टेशन में रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस भोर तीन बजे से सुबह नौ बजे तक खड़ी रही.

कैसे हुई घटना : जारंगडीह साइडिंग से 58 वैगनों वाली मालगाड़ी कोयला लेकर कालानोर पावर प्लांट हरियाणा जा रही थी. मालगाड़ी को सुबह 4:50 बजे चंद्रपुरा स्टेशन के चार नंबर लाइन होकर पास होना था, लेकिन प्वाइंट गलत बनने के कारण मालगाड़ी एक नंबर लाइन में चली गयी़ चंद्रपुरा स्टेशन में एक नंबर लाइन पूर्व से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621) खड़ी थी़ मालगाड़ी के चालक केएल मंडल ने जब उसी लाइन में ट्रेन को खड़ा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.
उसके बाद मालगाड़ी को पीछे करने पर उसकी एक बोगी बेपटरी हो गयी और घसीटती चली गयी़ इससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक के सूझबूझ से हादसा टल गया. बाद में बेपटरी हुए डिब्बे के आगे के डिब्बों को इंजन के साथ गंतव्य के लिए भेजा गया जबकि पीछे के डिब्बों को भंडारीदह ले जाया गया़ रेलवे अधिकारियों ने मालगाड़ी चालक से घटना की पूरी जानकारी ली.
चंद्रपुरा में चल रहा है नन इंटर लॉकिंग कार्य :
चंद्रपुरा स्टेशन में पिछले चार दिनों से नन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है़ इस कारण ट्रेनों व मालगाड़ियों को पास कराने के लिए मैनुअल सिस्टम को अपनाया जा रहा है़ इसके लिए यहां प्वाइंट वाली जगहों पर कई गुमटी बनाये गये हैं. डीआरएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मैनुअल के कारण गलत प्वाइंट बनने से यह घटना घटी़ इंटर लॉकिंग के कारण आज कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द थी़ं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel