वाट्स एप्प पर मिलेगी ओएसटी सेंटर की सेवा
धनबाद : पीएमसीएच के नशा विमुक्त केंद्र को मरीजों की सुविधा व काउंसेलिंग के लिए वाट्स एप्प से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. एक जनवरी को इसके नंबर सार्वजनिक कर दिये जायेंगे. ग्रुप से विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी जोड़ा जा रहा है. इससे मरीज को काउंसेलिंग में […]
धनबाद : पीएमसीएच के नशा विमुक्त केंद्र को मरीजों की सुविधा व काउंसेलिंग के लिए वाट्स एप्प से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. एक जनवरी को इसके नंबर सार्वजनिक कर दिये जायेंगे. ग्रुप से विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी जोड़ा जा रहा है. इससे मरीज को काउंसेलिंग में फायदा मिलेगा.
ज्ञात हो कि पीएमसीएच का ओएसटी सेंटर झारखंड में दूसरा है. अब हाल में बोकारो में भी सेंटर खोला गया है. पीएमसीएच में हर दिन नशा से मुक्ति के लिए 15-20 लोग इलाज के लिए आ रहे हैं. सरकार ने केंद्र के लिए अलग से दवाएं भी भेजी है. अभी मंडल कारा के लगभग 60 बंदियों का भी इलाज इसी केंद्र से चल रहा है.
बाइक में लगायी आग
धनसार. धनसार थाना अंतर्गत अनुग्रह नगर निवासी प्रदीप गोस्वामी ने रविवार को धनसार थाना में लिखित शिकायत की है कि शनिवार की रात वह अपनी बाइक ( जेएच 01, 6714) को घर के बाहर खड़ा किया था. उस दौरान किसी व्यक्ति ने उसकी बाइक में आग लगा दी. बाइक पूरी तरह जल चुकी है.