धनबाद में शीत लहर, पारा आठ डिग्री पर
धनबाद : कोयलांचल में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है. यहां पारा लुढ़क कर आठ डिग्री तक पहुंच गया है. अभी अगले सप्ताह तक शीत लहर जारी रहने की संभावना है. हालांकि नववर्ष के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है. रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 20 तथा न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस […]
धनबाद : कोयलांचल में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है. यहां पारा लुढ़क कर आठ डिग्री तक पहुंच गया है. अभी अगले सप्ताह तक शीत लहर जारी रहने की संभावना है. हालांकि नववर्ष के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 20 तथा न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में धूप खिली. लोगों ने धूप का आनंद लिया. लेकिन दिन ढलने के साथ ही सर्द हवाएं चलने लगी. रात में कड़ाके की ठंड पड़ी. अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री ही रहने की संभावना है. 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने की संभावना है.
यानी वर्ष 2015 का अंतिम दिन इस जाड़े का सबसे ठंडा दिन होगा. सर्द मौसम में होगा नये वर्ष का स्वागत. जनवरी के पहले सप्ताह तक यहां ठंड का असर रहेगा. दूसरे सप्ताह से एक बार फिर पारा बढ़ने की संभावना है.