14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने रचा अपहरण का नाटक, मांगे 30 लाख

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर निवासी जमीन कारोबारी के बेटे ने खुद के अपहरण का नाटक रचा और फोन करवा फिरौती की मांग की. बेटे के अपहरण की सूचना से पिता परेशान हो गये और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर 24 घंटे बाद अपहरण […]

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर निवासी जमीन कारोबारी के बेटे ने खुद के अपहरण का नाटक रचा और फोन करवा फिरौती की मांग की. बेटे के अपहरण की सूचना से पिता परेशान हो गये और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर 24 घंटे बाद अपहरण का नाटक रचने वाले छात्र व उसके सहयोगियों को धर दबोचा. हालांकि पुलिस अधिकारी मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं.

अपहरण का नाटक रचने वाला छात्र पंजाब में पढ़ता है. वहां 13 लाख रुपये कर्ज लेकर खर्च कर चुका है. पैसे देने वाले वापसी का दबाव बना रहे हैं. छात्र अभी अवकाश में धनबाद घर आया हुआ है. उसने मैट्रिक तक अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों की मदद से पिता से पैसा एेंठकर कर्ज चुका देने की योजना बनायी.
गोविंदपुर व धनबाद के अपने आधा दर्जन सहपाठियों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा. खुद शनिवार की शाम घर से दोस्तों के साथ गायब हो गया. फिर पिता को फोन कराया कि 30 लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद बेटे को छोड़ा जायेगा. बेटे के अपहरण व फिरौती मांगे के जाने के बाद पिता हरकत में आ गये.
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. शनिवार की आधी रात तक चेकिंग चलती रही. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर फिरौती के लिए फोन करने वाले छात्रों को बारी-बारी से पुलिस ने उठाया. पूछताछ के बाद दोस्तों ने राज खोल दिया.
शेष पेज 14 पर
बेटे ने रचा अपहरण का
दोस्तों ने पुलिस को बताया कि छात्र अगवा नहीं हुआ है, उसने नाटक किया है. पिता से पैसे लेकर पंजाब में कर्ज चुकाना चाहता है. दोस्तों के साथ लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की, रविवार की देर रात पुलिस ने नाटक रचने वाले छात्र को भी बरामद कर लिया. नाटक में साथ देने वाले सभी छात्र पुलिस हिरासत में हैं. उनलोगों के अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों ने चाणक्य नगर के कारोबारी को फोन कर अपने-अपने बेटों के बारे में पूछताछ की तो कहा गया कि बच्चा लोगों ने नौटंकी की है. घबराइये नहीं, सोमवार की सुबह तक सभी घर पहुंच जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें