बिना ‘आधार’ के अब नहीं मिलेगा रोजगार

धनबाद: रोजगार के लिए नियोजनालय में निबंधन कराते समय अब आधार नंबर भी देना जरूरी होगा. सरकार ने जनवरी, 2014 से इसे अनिवार्य कर दिया है. निबंधन कराते वक्त आवेदकों को अपना आधार नंबर बताना होगा. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (निदेशालय) ने इस बाबत सभी नियोजनालयों को आदेश जारी कर दिया है. अवर प्रादेशिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 11:02 AM

धनबाद: रोजगार के लिए नियोजनालय में निबंधन कराते समय अब आधार नंबर भी देना जरूरी होगा. सरकार ने जनवरी, 2014 से इसे अनिवार्य कर दिया है. निबंधन कराते वक्त आवेदकों को अपना आधार नंबर बताना होगा. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (निदेशालय) ने इस बाबत सभी नियोजनालयों को आदेश जारी कर दिया है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में भी इसे लागू कर दिया गया है. नियोजनालय में निबंधन के लिए आनेवाले आवेदकों को प्रमाणपत्रों के साथ आधार कार्ड भी लाने को कहा गया है. वहीं पुराने हजारों निबंधित आवेदकों से भी जल्द ही आधार नंबर मांगे जायेंगे. आदेशानुसार पूर्व में निबंधित सभी आवेदकों से अपने निबंधन कार्ड के साथ आधार कार्ड संख्या दर्ज कराने को कहा गया है. इसके लिए नियोजनालय से निबंधन कार्ड लेना आवश्यक है. निबंधित आवेदकों की निबंधन संख्या एवं तिथि, आवेदक एवं पिता का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी (यदि हो तो), जन्मतिथि एवं आधार कार्ड संख्या देना होगा.

छात्रवृत्ति के लिए भी जरूरी : इससे पहले सरकार ने सभी तरह की छात्रवृत्ति के लिए आधार नंबर को जरूरी कर दिया था. छात्रवृत्ति के भुगतान से पहले संबंधित छात्र को आधार नंबर देना होता है.

ऑनलाइन होगा नियोजनालय : जल्द ही नियोजनालय ऑनलाइन हो जायेंगे. इसके बाद आवेदक घर बैठे इंटरनेट से निबंधन करा सकेंगे. इसमें निबंधन के साथ-साथ कैंप एवं रिक्तियों की भी सूचना वेबसाइट पर मिल जायेगी. निबंधन के बाद संबंधित दस्तावेजों को नियोजनालय में जमा करना होगा. अभी ऑनलाइन किये जाने की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version