बरवाअड्डा के गांवों को नहीं मिला मैथन का पानी

बरवाअड्डा. हर साल जल संकट ङोल रहे बरवाअड्डा को मैथन जलापूर्ति का पानी अभी तक नहीं मिल पाया. यद्यपि सरकार ने विधायक अरूप चटर्जी व फूलचंद मंडल द्वारा विधानसभा में मांग की जाने के बाद निरसा व गोविंदपुर प्रखंड के हर गांव को पाइप लाइन के माध्यम से मैथन का पानी देने का आश्वासन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 11:03 AM

बरवाअड्डा. हर साल जल संकट ङोल रहे बरवाअड्डा को मैथन जलापूर्ति का पानी अभी तक नहीं मिल पाया. यद्यपि सरकार ने विधायक अरूप चटर्जी व फूलचंद मंडल द्वारा विधानसभा में मांग की जाने के बाद निरसा व गोविंदपुर प्रखंड के हर गांव को पाइप लाइन के माध्यम से मैथन का पानी देने का आश्वासन दिया है. लेकिन, चूंकि बरवाअड्डा के भेलाटांड़ में इसका प्लांट है. इसलिए यहां के लोग पहले से ही गांवों में पानी की मांग करते रहे हैं.

इसके उद्घाटन के समय ही तत्कालीन पीएचइडी जलेश्वर महतो को मासस वालों ने घेर कर यह मांग रखी थी. पर सिर्फ आश्वासन ही मिला. मासस नेता गणोश प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में इसको लेकर हर साल आंदोलन होता रहा है. पूर्व विधायक आनंद महतो ने उपायुक्त अजय कुमार के साथ वार्ता की थी, जिसमें तय हुआ था कि पहले शहर में पानी जाने के बाद बरवाअड्डा के गांवों में पानी दिया जायेगा.

कुछ काम हुआ भी है. जीटी रोड की दक्षिण दिशा में पाइप पिछले साल से बिछायी जा रही है, लेकिन इसकी गति मंद है. बार-बार आश्वासन के बाद भी पानी नहीं मिलने से क्षुब्ध बरवाअड्डा (दामकड़ा बरवा पंचायत) के पंसस व मासस नेता गणोश प्रसाद चौरसिया ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. सोमवार को इस संबंध में उपायुक्त को पत्र दिया. इसके बाद बताया कि जीटी रोड की उत्तर दिशा में आठ दिसंबर तक यदि उत्तर दिशा की ओर पाइप बिछायी नहीं की गयी तो नौ दिसंबर को वह अपने पार्टी के सदस्यों के साथ किसान चौक पर अनशन पर बैठेंगे.

Next Article

Exit mobile version