धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने झरिया के राजा तालाब की तसवीर बदलने के लिए तालाब को पहले अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को दो अलग-अलग डीपीआर तैयार करने को कहा है.
सोमवार को समाहरणालय में राजा तालाब के लिए गठित टास्क फोर्स की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने उक्त निर्देश दिया. उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित बैठक में राजा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं सफाई के लिए अलग-अलग डीपीआर तैयार करवा कर लायें. डीपीआर बनाने में पार्षद अनूप साव का सुझाव लेने को भी कहा गया. उपायुक्त ने कहा कि राजा तालाब का सौंदर्यीकरण का काम दो चरणों में होंगे. पहले चरण में तालाब की सफाई व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया जायेगा. दूसरे चरण में सौंदर्यीकरण का काम होगा. विधायक कुंती देवी ने कहा कि तालाब के मुद्दे पर विधानसभा में कई बार आवाज उठायी. सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन मिला.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में झरिया की विधायक कुंती देवी, एडीएम (विधि- व्यवस्था) बीपीएल दास, अपर समाहर्ता (आपूर्ति ) अशोक कुमार सिंह, नगर आयुक्त बालमुकुंद झा , माडा एमडी एसएन उपाध्याय,उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.