सुदर्शन मंडल बने धनबाद एसीबी के पहले एसपी

धनबाद: धनबाद एंटी कंरप्शन ब्यूरो (एसीबी) में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग कर दी गयी है. एसीबी प्रमुख व आइजी मुरारी लाल मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. सुदर्शन मंडल एसपी बनाये गये हैं. वहीं डीएसपी सुशील पाठक, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, कन्हैया सिंह व किशोर तिर्की की पोस्टिंग हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:32 AM
धनबाद: धनबाद एंटी कंरप्शन ब्यूरो (एसीबी) में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग कर दी गयी है. एसीबी प्रमुख व आइजी मुरारी लाल मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. सुदर्शन मंडल एसपी बनाये गये हैं. वहीं डीएसपी सुशील पाठक, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, कन्हैया सिंह व किशोर तिर्की की पोस्टिंग हुई है.

धनबाद में एसीबी ऑफिस के लिए भवन उपलब्ध कराने का आग्रह उत्तरी छोटानागपुर के कमिश्नर से किया गया है. धनबाद एसीबी के अधीन बोकारो व गिरिडीह जिले होंगे. अब लोगों को एसीबी में शिकायत करने के लिए रांची जाने की जरूरत नहीं है. सभी शिकायत व कार्रवाई धनबाद अॉफिस से होगी. केस दर्ज करने व घूसखोर को पकड़ने का काम भी धनबाद ऑफिस के जिम्मे होगा. बतौर एसपी सुदर्शन मंडल के जिम्मे अगले आदेश तक संताल भी रहेगा.

हजारीबाग के एसपी होंगे अमरनाथ मिश्रा : एसीबी हजारीबाग के एसपी अमरनाथ मिश्रा को बनाया गया है. श्री मिश्रा के साथ डीएसपी प्राणरंजन, इंस्पेक्टर इंदू भूषण ओझा, कमालुद्दीन खान व इंद्रदेव राम रहेंगे. हजारीबाग एसीबी के जिम्मे हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ व चतरा जिले होंगे.

Next Article

Exit mobile version