बरवाअड्डा में रिटायर्ड जिला जज के घर डाका
धनबाद/बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सत्यम नगर में दुमका से रिटायर्ड प्रधान जिला न्यायाधीश और संप्रति देवघर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता के आवास में रविवार की रात भीषण डाका पड़ा. सात-आठ नकाबपोश डकैतों ने स्वर्णाभूषण समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. लूटी गयी कुछ और संपत्ति का अभी आकलन नहीं […]
धनबाद/बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सत्यम नगर में दुमका से रिटायर्ड प्रधान जिला न्यायाधीश और संप्रति देवघर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता के आवास में रविवार की रात भीषण डाका पड़ा. सात-आठ नकाबपोश डकैतों ने स्वर्णाभूषण समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. लूटी गयी कुछ और संपत्ति का अभी आकलन नहीं हो पाया है. इसी थाना क्षेत्र की वीआइपी कॉलोनी में 16 दिसंबर की रात रिटायर्ड आइएएस अधिकारी विजय शंकर दूबे के घर डाका पड़ा था. अपराधियों के बढ़े हौसले से लोग दहशत में हैं.
दरवाजा तोड़कर घुसे : हरवे-हथियार एवं पिस्तौल से लैस नकाबपोश अपराधियों का दल रात साढ़े बारह बजे पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस़े अंदर श्री गुप्ता के कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया. पिस्तौल एवं तलवार दिखाकर श्री गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती उषा गुप्ता को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों के हाथ-पैर बांधकर दीवान (पलंग) के नीचे लेटा दिया. श्री गुप्ता ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी अपनी कमरे में सो रहे थे. देर रात खट-खट की आवाज आने लगी. जब तक कुछ समझ पाता आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधी मेरे कमरे में थे. उन्होंने आलमीरा तोड़कर उसमें रखे जेवर व नकद निकाल लिये. जज की बेटी के बाहर रहने के कारण दूसरी अलमीरा से लूटे गये सामान की सूची प्राप्त नहीं हो सकी है़.
डेढ़ घंटे तक तांडव : डकैतों ने करीब डेढ घंटा तक घर में तांडव किया. इस दौरान जज के तीनों मोबाइल के सीम कार्ड निकाल लिये गये. डकैतों ने घर में खाया-पीया भी. एक डकैत जज को तलवार सटाकर कहा रहा था कि नगदी कहां छिपाकर रखा है?
पुलिस कप्तान का फोन मिला स्वीच ऑफ
डकैतों के जाने के एक घंटे बाद किसी तरह हाथ खोलकर पत्नी के मोबाइल से एसपी को फोन लगाया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला़ फिर एसपी आवास में फोन किया तो वहां से बरवाअड्डा थाना का नंबर मिला़ बरवाअड्डा थाना में फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना के आधा घंटा के अंदर पुलिस पहुंची़.
थानेदार सस्पेंड, प्रदीप चौधरी नये प्रभारी
बारह दिनों के अंदर डकैती की दो घटनाओं के बाद अंतत: थानेदार पर गाज गिर गयी. एसपी ने बरवाअड्डा थानेदार गिरिश देव पांडेय को निलंबित कर दिया है. कतरास थाना के एसआइ प्रदीप चौधरी को बरवाअड्डा का नया थानेदार बनाया गया है. डिपुटेशन आदेश के बाद प्रदीप ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है.