वाहन दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत

मुआवजा को लेकर प्रदर्शन, मरने वालों की संख्या पांच हुई धनसार : बरवाअड्डा के खरनी में नौ अगस्त को सीमेंट लदा वाहन पलटने से घायल दुर्योधन सिंह उर्फ बोकारो की मौत धनसार स्थित घर में सोमवार की देर रात हो गयी. बोकारो की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसकी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 3:29 AM

मुआवजा को लेकर प्रदर्शन, मरने वालों की संख्या पांच हुई

धनसार : बरवाअड्डा के खरनी में नौ अगस्त को सीमेंट लदा वाहन पलटने से घायल दुर्योधन सिंह उर्फ बोकारो की मौत धनसार स्थित घर में सोमवार की देर रात हो गयी. बोकारो की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र पप्पू व दोनों पुत्रियों का बुरा हाल है.
मुआवजे को लेकर परिजनों ने शव को चांदमारी रोड स्थित रिलायंस सीमेंट गोदाम में रख चार घंटे आंदोलन किया. वार्ता में मृतक के परिवार को फिलहाल पंद्रह हजार रुपये दाह संस्कार व पचहत्तर हजार रुपये फरवरी में देने पर सहमति बनी. घटना के दिन मृत अशोक साव, नरेश भुइयां व पारस यादव के परिजनों को भी मुआवजा देने पर सहमति बनी.
वार्ता में वार्ड 33 के पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उमेश राम, कंपनी प्रबंधन राजेश पांडेय व धनसार पुलिस थी. नौ अगस्त को गिरिडीह सरिया से सीमेंट लोड कर वाहन धनबाद आ रहा था. वाहन में कई मजदूर थे. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के खरनी के पास वाहन पलट गया. इस घटना में अशोक साव (विक्ट्री), नरेश भुइयां (विक्ट्री) व बस्ताकोला के पारस यादव की मौत हो गयी थी. घायलों में प्रमोद व बोकारो की मौत के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या पांच हो गयी.

Next Article

Exit mobile version