राजद जिलाध्यक्ष चुनाव में हंगामा

तारकेश्वर यादव व अवधेश यादव के समर्थकों के बीच नोक-झोंक, मारपीट की नौबत दावेदारी पर नहीं बनी सहमति, चुनाव स्थगित धनबाद : भारी हंगामे के कारण राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को स्थगित हो गया. रतन विहार होटल में जिलाध्यक्ष का चुनाव था. चुनाव पर्यवेक्षक गिरिधारी गोप व सह प्रभारी कलाम अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 3:29 AM

तारकेश्वर यादव व अवधेश यादव के समर्थकों के बीच नोक-झोंक, मारपीट की नौबत

दावेदारी पर नहीं बनी सहमति, चुनाव स्थगित
धनबाद : भारी हंगामे के कारण राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को स्थगित हो गया. रतन विहार होटल में जिलाध्यक्ष का चुनाव था. चुनाव पर्यवेक्षक गिरिधारी गोप व सह प्रभारी कलाम अंसारी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, अवधेश कुमार यादव व विशुनदेव यादव ने अपनी दावेदारी पेश की. सर्वसमम्मति से निर्णय का प्रयास किया गया,
लेकिन सहमति नहीं बन पायी. चुनावी प्रक्रिया चल ही रही थी कि पूर्व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव व पूर्व मंत्री आबो देवी के पुत्र अवधेश यादव के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. यहां तक की मारपीट तक नौबत आ गयी. स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख चुनाव पर्यवेक्षक गिरिधारी गोप ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी. कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर आगे चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी. जिलाध्यक्ष चुनाव में पूर्व मंत्री आबो देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष हातिम अंसारी, विक्रम यादव, सुखदेव विद्रोही, मंसूर अालम सहित लगभग पांच सौ कार्यकर्ता आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version