धनबाद: धनसार मोड़ के पास पीएनबी के एटीएम से एक युवक ने धोखे से नारायण दुबे का कार्ड बदल कर 23 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में गांधी नगर निवासी हिमांशु कुमार पांडेय ने धनसार थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
जालसाज का वीडियो फुटेज निकाला गया है. हिमांशु के अनुसार उसके चाचा नारायण दुबे एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंचे. एटीएम मशीन के बाहर एक युवक बैठा था. युवक ने भी कहा कि गार्ड उसे बैठा कर गया है. उन्होंने उससे मदद मांगी.
उसने धोखे से कार्ड बदल लिया और कहा कि मशीन खराब है. फिर चाचा वहां से घर चले गये. युवक ने यहां के एटीएम मशीन से 3 हजार निकाले. फिर कतरास में दो बार एटीएम मशीन से दस-दस हजार रुपये निकाल लिया. हिमांशु जब कार्ड लेकर एटीएम गया तो बार-बार स्क्रीन पर दोबारा कार्ड लगाने को लिखा गया. बैक जाकर पता लगाया गया तो मामले का भंडाफोड़ हुआ. जो कार्ड बदल कर दिया गया था, वह किसी दूसरे का था. वह बैंक से लॉक कर दिया गया था. संभवत: चोरी का था. पुलिस का कहना है कि हिमांशु ने इस मामले में गार्ड की संदिग्ध भूमिका होने की बात लिखी है. छानबीन की जा रही है.