हे भगवान! कहां गया धान

धनबाद: धान अधिप्राप्ति में भारी गड़बड़ी हुई है. किसानों से धान तो लिया गया लेकिन एफसीआइ तक चावल नहीं पहुंचा. लटानी, केसरा व पंडुआ पैक्स ने किसानों से 2.06 करोड़ का धान धान खरीदा. लेकिन अब तक मिल में धान नहीं पहुंचा. धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक में तीन पैक्सों के काले कारनामे का भंडाफोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:34 AM

धनबाद: धान अधिप्राप्ति में भारी गड़बड़ी हुई है. किसानों से धान तो लिया गया लेकिन एफसीआइ तक चावल नहीं पहुंचा. लटानी, केसरा व पंडुआ पैक्स ने किसानों से 2.06 करोड़ का धान धान खरीदा. लेकिन अब तक मिल में धान नहीं पहुंचा.

धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक में तीन पैक्सों के काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने डीसीओ को एफआइआर का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने तीनों पैक्स प्रबंधन व अध्यक्ष पर एफआइआर करने का आदेश बीसीओ को दे दिया है. लटानी के पास सात हजार, पंडुआ के पास साढ़े पांच हजार व केसका के पास चार हजार क्विंटल धान हैं. बताते चले कि जिले में एक लाख 59 हजार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य था. धान की अधिप्राप्ति भी हुई. लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ से लूट शुरू हो गयी.

कहां गया 5000 क्विंटल चावल
इधर, पांच हजार क्विंटल चावल का पता नहीं चल पा रहा है. जिला सहकारिता के पास एफसीआइ को 61 हजार क्विंटल चावल देने की रिपोर्ट है. जबकि एफसीआइ के रिपोर्ट में 56 हजार क्विंटल ही दर्ज है. पांच हजार क्विंटल चावल कहां है. विभाग आंकड़े मिलाने में लगा है.

Next Article

Exit mobile version