सात जनम तक साथ का वादा सात माह भी नहीं निभा

धनबाद: सात जनम तक साथ रहने का वादा सात महीने तक नहीं निभ सका. मई में शादी हुई और तीन-चार माह बाद ही जुदा हो गये. लड़का पक्ष का आरोप है कि लड़की को बीमारी है. वह मां नहीं बन सकती है. लड़की वालों पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया गया है. विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:35 AM

धनबाद: सात जनम तक साथ रहने का वादा सात महीने तक नहीं निभ सका. मई में शादी हुई और तीन-चार माह बाद ही जुदा हो गये.

लड़का पक्ष का आरोप है कि लड़की को बीमारी है. वह मां नहीं बन सकती है. लड़की वालों पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया गया है. विवाद बढ़ गया है. लड़की अपने मैके चली गयी है. कुछ दिनों पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. लड़की के घरवाले उसका सामान भी ले गये हैं.

इस बीच गिरिडीह मकतपुर निवासी लड़की व उसके परिजनों का आरोप है कि लड़का नीरज कुमार अपने बड़े भाई व भाभी के दबाव में रहता है. भाभी के कहने पर प्रताड़ित करता है. मैके भेज दिया और फोन से बातचीत भी नहीं करता है. शादी के तीन-चार माह के अंदर ही बच्चे पैदा करने का दबाव दे रहा था. इधर, पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर निवासी नीरज कुमार ने धनबाद एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि धोखे से लड़की से शादी करा दी गयी थी. मामला पहले समाज की कमेटी में ले जाया गया. लड़की व उनके परिजन अब पुलिस केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. लड़की पक्ष की शिकायत पर नीरज व उसके परिजनों को गुरुवार को गिरिडीह महिला थाना बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version