गया पुल का चौड़ीकरण कराये रेलवे : पीएन सिंह

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक से गया पुल को चौड़ा कराने, झरिया पुल से स्टेशन तक सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया है. मंगलवार को सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम बीबी सिंह के साथ यहां के जन मुद्दों को ले कर बातचीत की. सांसद ने कहा कि गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:35 AM

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक से गया पुल को चौड़ा कराने, झरिया पुल से स्टेशन तक सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया है. मंगलवार को सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम बीबी सिंह के साथ यहां के जन मुद्दों को ले कर बातचीत की.

सांसद ने कहा कि गया पुल के चौड़ा हो जाने तथा झरिया पुल से स्टेशन तक सड़क बन जाने से धनबाद में ट्रैफिक लोड कम हो जायेगा. रांगाटांड़ दुर्गा मंडप से पांडरपाला तक सड़क बनवाने की भी मांग की. भूली ब्लॉक हॉल्ट के प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने, सिंदरी सवारी गाड़ी को पुराने समय पर चलाने, डायमंड क्रासिंग रेल कॉलोनी में पेयजल की समस्या को दूर करने की भी मांग सांसद ने की.

भूली स्टेशन के पास ओवरब्रिज निर्माण पर भी बल दिया. डीआरएम ने कहा कि रेल कॉलोनियों में पेयजल की समस्या शीघ्र दूर होगी. वार्ता के दौरान सीनियर डीसीएम दयानंद, भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार, मुंद्रिका पासवान, चुन्ना सिंह, अजय तिवारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version