माडा में हड़ताल की चेतावनी

धनबाद : बाजार फीस की देय राशि में माडा का हिस्सा देने में बरती जा रही उपेक्षा का माडाकर्मियों ने कड़ा विरोध किया है. बुधवार को प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति के महामंत्री श्याम नारायण दुबे ने कहा कि सरकारी की ओर से दर निर्धारित रहने के बाद भी बाजार फीस के मद में माडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:30 AM

धनबाद : बाजार फीस की देय राशि में माडा का हिस्सा देने में बरती जा रही उपेक्षा का माडाकर्मियों ने कड़ा विरोध किया है. बुधवार को प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति के महामंत्री श्याम नारायण दुबे ने कहा कि सरकारी की ओर से दर निर्धारित रहने के बाद भी बाजार फीस के मद में माडा को उसके हिस्से की राशि देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है.

प्रबंधन इस मामले में भले मौन है, लेकिन इसका खमियाजा आर्थिक संकट झेलने वाले कर्मियों को भी सहना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि 10 जनवरी तक अगर 123 करोड़ की राशि को खर्च करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी तो कर्मी हड़ताल के तहत पानी व सफाई बंद कर देंगे.

मेयर से भी खफा : इस दौरान मेयर शेखर अग्रवाल पर माडा के अधिकार क्षेत्र वाले विषयों में फिजूल की दखलअंदाजी का आरोप लगाते हुए इसका कड़ा विरोध किया गया. महामंत्री श्याम नारायण दुबे ने कहा कि अग्रवाल साहब क्या केवल व्यवसाइयों के लिए मेयर बने हैं. वह आम जनता का प्रतिनिधि होकर केवल व्यवसाइयों के पक्ष में बयानबाजी करना छोड़ दें. प्रेसवार्ता में अध्यक्ष विशेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष मो. असलम खान, संरक्षक राधेश्याम दुबे आदि थे.

Next Article

Exit mobile version