धनबाद : तेलीपाड़ा व करकेंद में आधुनिक पार्क बनेगा. तेलीपाड़ा में 1.01 करोड़ व करकेंद के नेहरु पार्क के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ खर्च किये जायेंगे. बुधवार को कंसल्टेंट इंफ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर्नाटका लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ नगर आयुक्त छवि रंजन ने स्थल का निरीक्षण किया. करकेंद के नेहरू पार्क पर कंसल्टेंट के अलावा नगर आयुक्त भी संतुष्ट दिखे.
हालांकि तेलीपाड़ा में प्रस्तावित जमीन को लेकर थोड़ी झिझक थी. तेलीपाड़ा में प्रस्तावित पार्क के लिए कम जमीन की बात कंसल्टेंट ने उठायी. विभागीय स्तर पर मंथन के बाद ही आगे पार्क पर काम होगा. हालांकि तेलीपाड़ा में पार्क का प्रस्ताव बोर्ड से पारित हो चुका है और टेंडर भी निकल चुका है. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, अरुण कुमार सिंह भी थे.