गुरमत ट्रेनिंग कैंप. सम्मान से बढ़ा हौसला
धनबाद. बड़ा गुरुद्वारा में चल रहे छह दिवसीय गुरमत ट्रेनिंग कैंप में हुए विभिन्न मुकाबले में विजयी बच्चों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. कुछ छह ग्रुप में कंपीटीशन कराया गया. बच्चों को सिख धर्म व इतिहास की जानकारी देने के गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल लुधियाना से भाई अमरीक सिंह, भाई इंदरपाल सिंह भाई, […]
धनबाद. बड़ा गुरुद्वारा में चल रहे छह दिवसीय गुरमत ट्रेनिंग कैंप में हुए विभिन्न मुकाबले में विजयी बच्चों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. कुछ छह ग्रुप में कंपीटीशन कराया गया. बच्चों को सिख धर्म व इतिहास की जानकारी देने के गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल लुधियाना से भाई अमरीक सिंह, भाई इंदरपाल सिंह भाई, गुरवेज सिंह और अमित सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल धनबाद द्वारा किया गया. इसमें बड़ा गुरुद्वारा का भरपूर सहयोग रहा. कैंप के समापन समारोह में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए.
पांच समूह में बंटे थे बच्चे : प्रतियोगिता में 305 बच्चे कैंप में शामिल हुए थे. बच्चों को पांच समूह में बांटा गया था. पहले समूह में एलकेजी से यूकेजी, दूसरे समूह में कक्षा एक से दो, तीसरे समूह में तीन से छह कक्षा, चौथे समूह में सात से आठ कक्षा, पांचवे समूह में कक्षा नौ से बारह के बच्चे शामिल हुए.
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित : कविता पाठ में दूसरे ग्रुप में तरणदीप सिंह प्रथम, तीसरे ग्रुप में गुरकीरत सिंह प्रथम, चौथे ग्रुप में अस्मीत कौर, पांचवें ग्रुप में कीरतलीली कौर, मनमीत कौर प्रथम रहीं. दस्तार कंपीटीशन में पहले ग्रुप में बलकरीत सिंह, दूसरे में तरणदीप सिंह, तीसरे ग्रुप में तवजोत सिंह, चौथे में गुरदेव सिंह, पांचवे ग्रुप में गुरदीप सिंह, छठे ग्रुप में गगनदीप सिंह प्रथम रहे. अन्य प्रतियोगिता से प्रथम आये प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन धर्म प्रचारक सचिव गुरजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान तीरथ सिंह, महासचिव जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका, धर्म प्रचार सचिव गुरजीत सिंह, दरबारा सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल के प्रधान कंवलजीत सिंह, दशमेश सिंह, अमनदीप सिंह, इंदरदीप सिंह, इकबाल सिंह, सिमरप्रीत सिंह, दवेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह आदि सक्रिय रहे.