20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरकुंडा में व्यवसायी के वाहन से 69 हजार कैश जब्त

Dhanbad News:चिरकुंडा चेकपोस्ट पर मंगलवार को मिहिजाम, जामताड़ा निवासी कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता के वाहन से पुलिस ने 69 हजार रुपये जब्त किया है.

फोटो है, 5 निरसा 2 में जांच करती पुलिस.

चिरकुंडा. झारखंड-बंगाल सीमा पर चिरकुंडा चेकपोस्ट पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान मिहिजाम, जामताड़ा निवासी कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता के वाहन से 69 हजार रुपये जब्त किया गया. जांच में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय शामिल थे. दंडाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सीआइएसएफ व झारखंड पुलिस द्वारा नियमित वाहन जांच की जा रही है. इधर, पूछताछ में व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता ने अपने कपड़ा व्यवसायी बताते हुए कहा कि कुमारधुबी बाजार में व्यवसाय के सिलसिले में पैसा देने जा रहा था. जांच में परिमल कुमार सहित अन्य सीआइएसएफ जवान शामिल थे.

सिटी एसपी ने किया सिंदरी के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सिटी अजीत कुमार ने मंगलवार को सिंदरी के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. उनके साथ सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, सिंदरी थानेदार संजय कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी चिंतामणि रजक आदि शामिल थे. सिंदरी व झरिया विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का सिटी एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी ने कहा कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जानकारी ली गयी. लोग निर्भीक होकर मतदान करें. धनबाद पुलिस आम जनता के सहयोग के लिए खड़ी है. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें