पेट्रोल पंप व्यवसायी को धमकी
धनबाद : रानीबांध धैया के पेट्रोल पंप व्यवसायी अनिश कुमार ने अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी मिलने की शिकायत रविवार को धनबाद थाना में की. थाना प्रभारी अरविंद कुमार को बताया कि वह शनिवार की शाम बोकारो जा रहा थे. इसी दौरान 4.58 बजे पर उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. […]
धनबाद : रानीबांध धैया के पेट्रोल पंप व्यवसायी अनिश कुमार ने अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी मिलने की शिकायत रविवार को धनबाद थाना में की. थाना प्रभारी अरविंद कुमार को बताया कि वह शनिवार की शाम बोकारो जा रहा थे. इसी दौरान 4.58 बजे पर उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मैं धनबाद थाना से मिश्रा बोल रहा हूं, तुम पर एक मामला दर्ज है. थाना आओ और अकेले आना.
अनिश ने इसकी सूचना घरवालाें को दी. इसके बाद लगातार उक्त नंबर से फोन आता रहा तो उसने कहा कि अभी मैं अभी धनबाद से बाहर हूं. इस पर फोन करनेवाले ने जल्दी थाना पहुंचने को बोला और कहा कि सबको मेरा नंबर दे रहे हो तो, तुम्हारे लिए ठीक नही होगा. घबराकर अनिश रास्ते से लौट आये और पुलिस से संपर्क किया.
पुलिस ने उक्त नंबर को लोकेट करने के लिए टेक्निकल सेल में भेज दिया. अनिश ने पुलिस को दी शिकायत में अपहरण की आशंका जतायी है. पुलिस जांच कर रही है.