46 हजार रुपये हैं लापता अनुराग जगताप के पास!

धनबाद : 18 दिसंबर से गायब आइएसएम छात्र अनुराग जगताप का अब तक कोई ठोस सुराग सीआइडी या रेल पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. केवल अनुमान के ही आधार अनुसंधान चल रहा है. इधर आइएसएम में ठहरे अनुराग के माता-पिता भरत व वर्षा जगताप ने सोमवार को छुट्टी से लौटे उसके साथियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 5:45 AM

धनबाद : 18 दिसंबर से गायब आइएसएम छात्र अनुराग जगताप का अब तक कोई ठोस सुराग सीआइडी या रेल पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. केवल अनुमान के ही आधार अनुसंधान चल रहा है. इधर आइएसएम में ठहरे अनुराग के माता-पिता भरत व वर्षा जगताप ने सोमवार को छुट्टी से लौटे उसके साथियों से पूछताछ की, लेकिन उसके गायब होने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आयी.

माता-पिता ने बताया : भरत व वर्षा जगताप ने बताया कि छुट्टी से लौटे अनुराग के कुछ साथियों से बातचीत करने पर पता चला कि दोस्तों को उसने अपने जाने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. उसके कुछ और दोस्त भी छुट्टी से लौटनेवाले हैं, उनसे भी बात करेंगे. एक अहम बात पता चली है कि उसने बीटेक फोर्थ सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भरा है, जबकि उसने बताया था कि फॉर्म भर दिया है. फॉर्म भरने के लिए उन्होंने अनुराग को जो 46 हजार रुपये दिये थे.

यहां आकर दोस्तों से जानकारी मिली कि वह चार पेपर में फेल था, जबकि दो ही पेपर में फेल होने की बात उसने बतायी थी. ऐसे में हो सकता है कि फॉर्म भरने के लिए दिये 46 हजार रुपये उसके पास ही हों.
फेसबुक के जरिये लौट आने की अपील : दोस्तों से बातचीत के आधार पर अनुराग के माता-पिता अब खुद व दोस्तों से फेसबुक के जरिये अनुराग से यह अपील कर रहे हैं कि वह उससे नाराज नहीं हैं. वह केवल लौट आये.

Next Article

Exit mobile version