कैग ने निगम से मांगी सिटी बस की रिपोर्ट

धनबाद : कैग (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जेनरल) ने नगर निगम से सिटी बसों की रिपोर्ट मांगी है. शहर में कितनी सिटी बसें चल रही हैं, कितनी खराब हैं, सिटी बस मरम्मत में कितनी राशि खर्च की गयी, जो गाड़ी चल रही है उससे निगम को कितनी आय हो रही है इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 5:46 AM

धनबाद : कैग (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जेनरल) ने नगर निगम से सिटी बसों की रिपोर्ट मांगी है. शहर में कितनी सिटी बसें चल रही हैं, कितनी खराब हैं, सिटी बस मरम्मत में कितनी राशि खर्च की गयी, जो गाड़ी चल रही है उससे निगम को कितनी आय हो रही है इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है.

बताते चलें कि जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत 14 करोड़ की लागत से धनबाद में 70 सिटी बसें मंगायी गयी थी. वर्ष 2010 में बसों का परिचालन शुरू हुआ. मुश्किल से चालीस बसें ही सड़क पर उतर पायी. शेष तीस बसों में खड़े-खड़े जंग लग गयी. अप्रैल 2015 से बसों का परिचालन पूरी तरह ठप था. निगम के नये बोर्ड के गठन के बाद नवंबर 2015 से 12 बसें चलायी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version