एनएच-32 का मामला फिर दिल्ली पहुंचा
धनबाद: एनएच 32 के नवीकरण कार्य का टेंडर फाइनल होने में वक्त लगेगा. टेंडर दर में संशोधन के लिए प्रस्ताव एनएच धनबाद डिवीजन से एनएचएआइ मुख्यालय दिल्ली भेजा गया है. क्या है मामलाएनएच 32 की सड़कों के नवीकरण के लिए अब तक सात बार टेंडर हो चुका है. लेकिन, रेट कम होने की वजह से […]
धनबाद: एनएच 32 के नवीकरण कार्य का टेंडर फाइनल होने में वक्त लगेगा. टेंडर दर में संशोधन के लिए प्रस्ताव एनएच धनबाद डिवीजन से एनएचएआइ मुख्यालय दिल्ली भेजा गया है.
क्या है मामला
एनएच 32 की सड़कों के नवीकरण के लिए अब तक सात बार टेंडर हो चुका है. लेकिन, रेट कम होने की वजह से कोई भी संवेदक काम लेने को तैयार नहीं है. इसके कारण एनएच की सड़कों की हालत अत्यंत खराब हो गयी है.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार एनएच 32 के किलोमीटर संख्या 10 से 26 ( जिला परिषद से ले कर कपूरिया मोड़ तक) के लिए हाल ही हुए टेंडर में कई संवेदकों ने शिड्यूल दर से अधिक दर पर टेंडर डाला है. 40 से 44 प्रतिशत अधिक दर पर टेंडर डाला गया है. विभाग ने मुख्यालय से दर को स्वीकृति देने की सिफारिश की है. नयी दर को स्वीकृति मिलने पर ही यहां टेंडर फाइनल हो पायेगा. यानी अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सड़क नवीकरण का टेंडर अगले कैलेंडर वर्ष में ही हो पायेगा.