इन्वारमेंटल साइंस का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार नौ से

धनबाद: रिसेंट अपरोचेज टू वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट विषय पर आइएसएम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार नौ दिसंबर से शुरू होगा. संस्थान के इन्वारमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित इस सेमिनार में एडमिनिस्ट्रेशन रिफर्मस एंड राज भाषा एंड रूलर वर्क( झारखंड सरकार) के सचिव एसके सतपत्थी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 9:47 AM

धनबाद: रिसेंट अपरोचेज टू वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट विषय पर आइएसएम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार नौ दिसंबर से शुरू होगा. संस्थान के इन्वारमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित इस सेमिनार में एडमिनिस्ट्रेशन रिफर्मस एंड राज भाषा एंड रूलर वर्क( झारखंड सरकार) के सचिव एसके सतपत्थी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी होंगे.

यह जानकारी विभागाध्यक्ष एके पाल ने एक शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में दी. डॉ पॉल तथा डॉ प्रसुन्न कुमार सिंह ने बताया कि 15 साल औद्योगिक विकास सहित अन्य मामलों को लेकर जल काफी दूषित हुआ है. जानकारी के अभाव में हम उसका उपयोग करते हैं जो हमारे पास सीमित है.

वर्षा से प्राप्त जल का नुकसान हमारे लिए कितना जरूरी तथा इसे रोकने के लिए क्या उपाय किया जाना चाहिए, इन तमाम बिंदुओं पर सेमिनार में चर्चा होगी. उद्घाटन समारोह में डॉ डी साहा (क्षेत्रीय निदेशक सीजीडब्ल्यूडी, एमइआर पटना, निदेशक डीसी पाणिग्रही उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो टी कुमार निदेशक एनआइटी दुर्गापुर होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सिविल) प्रभात किरण होंगे. सेमिनार कुल पांच तकनीकी सत्रों में चलेगा.

Next Article

Exit mobile version