धनबाद गोलीकांड : डिप्टी मेयर मिशन अस्पताल रेफर, पुलिस ने मंगवाया गैस कटर तब खोला गेट
धनबाद : धनबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गोली उन्हें घर में लगने की बात बताई जा रही है, हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्हें परिजनों ने आज दिन में यहां के सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती […]
धनबाद : धनबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गोली उन्हें घर में लगने की बात बताई जा रही है, हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्हें परिजनों ने आज दिन में यहां के सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया है.उनका ऑपरेशन किया गया है, लेकिन अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. गोली उनके गले में लगी और बाहर निकल गयी.
हालांकि गोली कैसे लगी इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. एकलव्य सिंह सिंह मेंशन परिवार के सदस्य हैं. उनके चचेरे भाई संजीव सिंह झरिया के विधायक हैं, जबकि उनके बड़े भाई नीरज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर हैं. एकलव्य सिंह राजन सिंह के बेटे हैं. उन्हें देखने के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे हैं. अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गयी है.
इस घटना के बाद डिप्टी मेयर के घर रघुकुल पुलिस पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गेट खोला गया. लोग घर का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, इसके बाद पुलिस ने चेतावनी दी कि गेट खोलें नहीं तो गैस कटर से काट देंगे. पुलिस ने गैस कटर भी मंगवा लिया था. इसके बाद गेट खोला गया.पुलिसपूरे मामले की तहकीकातकर रही हैं. बाद में बेहतर इलाज के लिए डिप्टी मेयर को मिशन हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया.