धनबाद : धनबाद के न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार की अदालत ने गुरुवार काे विधायक ढ़ुल्लू महतो पर से मामला वापस करने का आवेदन खारिज कर दिया. ढ़ुल्लू पर पुलिस कस्टडी से वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने, पुलिस की वरदी फाड़ने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
अभियोजन की ओर से प्रभारी लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह व सहायक लोक अभियोजक सोनी कुमारी ने संयुक्त हस्ताक्षर से ढुल्लू महतो व अन्य के खिलाफ केस वापसी का आवेदन दायर किया था.
अदालत ने बहस सुनने के बाद आरोपियों की केस वापसी के आवेदन को खारिज कर दिया. सुनवाई के वक्त अदालत में ढुल्लू महतो, राजेश गुप्ता, वसंत शर्मा, चुनचुन गुप्ता, रामेश्वर महतो व गंगा साव हाजिर थे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता एसएन बनर्जी व ललन किशोर प्रसाद ने भी अपना पक्ष रखा.मालूम हो कि प्रभारी लोक अभियोजक श्री सिंह ने ढुल्लू पर से केस वापसी के लिए अपना मंतव्य दिया था.