रोबिन गोराई धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष चुने गये
धनबाद : धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर रोबिन गोराई 16 -12 से चुनाव जीते. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी दुर्योधन चौधरी से चार वोट अधिक मिले. वे कालियासोल से जिला परिषद के लिए चुने गये हैं. राॅबिन को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का करीबी माना जाता […]
धनबाद : धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर रोबिन गोराई 16 -12 से चुनाव जीते. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी दुर्योधन चौधरी से चार वोट अधिक मिले. वे कालियासोल से जिला परिषद के लिए चुने गये हैं. राॅबिन को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का करीबी माना जाता है. वहीं, दुर्योधन चौधरी को झामुमो के करीब माना जाता है.वहीं हसीना खातून जिला परिषद की उपाध्यक्ष चुनी गई है.