जेल में मौत पर हंगामा

केंदुआ: दहेज हत्या में आरोपित नव युवक रतन गुप्ता की धनबाद जेल में मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को सुबह स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आये. उन्होंने धनबाद-बोकारो पथ को केंदुआ पुल के पास जाम कर दिया. भारी वाहनों को आड़े-तिरछा खड़ा कर बीच सड़क पर बैठ गये. इसमें मृतक के परिजन भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

केंदुआ: दहेज हत्या में आरोपित नव युवक रतन गुप्ता की धनबाद जेल में मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को सुबह स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आये. उन्होंने धनबाद-बोकारो पथ को केंदुआ पुल के पास जाम कर दिया.

भारी वाहनों को आड़े-तिरछा खड़ा कर बीच सड़क पर बैठ गये. इसमें मृतक के परिजन भी शामिल थे. तीन घंटे बाद पूर्वाह्न नौ बजे पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार के इस आश्वासन पर कि मौत के कारणों की जांच करायी जायेगी, जाम हटा. लोगों का आरोप था कि जेल में रतन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है.

क्या है मामला
केंदुआ मछली पट्टी निवासी रतन गुप्ता की पत्नी पूजा (19)ने मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे अपने आवास में साड़ी का फंदा बना कर आत्म हत्या कर ली. चकाई (जमुई) से आये मृतका के पिता व परिजनों ने पति रतन, ससुर नारायण साव, सास निर्मला देवी, जेठ शंकर गुप्ता, शंभु गंप्ता, मुन्ना गुप्ता , संजीत गुप्ता व उनकी पत्नी के साथ-साथ दीना गुप्ता के खिलाफ केंदुआडीह थाना में कांड अंकित कराया.

मृतका के पिता प्रमोद गुप्ता ने मोटर साइकिल के लिए हत्या का आरोप लगाया. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को रतन को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वहां रात में उसकी मौत हो गयी. शौचालय में उसकी लाश गमछे से झूलती मिली. पुलिस के अनुसार उसने आत्महत्या की. अमित की जेनरल स्टोर की दुकान थी. शादी पांच माह पहले ही हुई थी.

Next Article

Exit mobile version