विधायक के बॉडीगार्ड को पीटा, जाम

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के लोहारबरवा चौक पर सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के बॉडीगार्ड मनखुश झा की टेंपो चालकों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के विरोध में भाजपा नेता फणिभूषण मंडल जीटी रोड पर बैठ गय़े उनका कहना था कि लोहारबरवा में गलत ढंग से टेंपो खड़ा रहने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के लोहारबरवा चौक पर सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के बॉडीगार्ड मनखुश झा की टेंपो चालकों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के विरोध में भाजपा नेता फणिभूषण मंडल जीटी रोड पर बैठ गय़े उनका कहना था कि लोहारबरवा में गलत ढंग से टेंपो खड़ा रहने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

उन्होंने अवैध टेपो स्टैंड का विरोध करते हुए हटाने की मांग पुलिस प्रशासन से की. मासस नेता गणोश प्रसाद चौरसिया ने भी उनका समर्थन किया. बरवाअड्डा थानेदार अजय पंजिकार ने दल बल के साथ पहुंच कर रोड जाम को हटवाया. दो टेंपो को भी जब्त कर थाना ले गये. बताया जाता है कि विधायक का अंगरक्षक मनखुश झा लोहारबरवा चौक पर खड़ा था. तभी टुंडी रोड से तेज गति से आ रही बाइक से श्री झा के पैर में चोट लग गयी.

बाइक पर तीन युवक सवार थे. श्री झा ने बाइक चला रहे युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. युवकों के समर्थन में वहां के टेंपो चालक उतर आये और भी श्री झा की जम कर धुनाई कर दी. थानेदार अजय पंजीकार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. जबकि विधायक फूलचंद मंडल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को दस व्यक्तियों द्वारा मिल कर मारना कहां का न्याय है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version