मित्रता भगवान से करें : दीनानाथ
मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन धनबाद : मनईटांड़ (कुम्हार पट्टी) स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहे भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक दीनानाथ पांडेय ने कृष्ण-सुदामा मित्रता पर प्रसंग पर चर्चा की. कहा कि मित्रता अनमोल वस्तु है. अच्छे मित्र की परख बुरे दिन में ही होती है. कृष्ण […]
मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन
धनबाद : मनईटांड़ (कुम्हार पट्टी) स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहे भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक दीनानाथ पांडेय ने कृष्ण-सुदामा मित्रता पर प्रसंग पर चर्चा की. कहा कि मित्रता अनमोल वस्तु है. अच्छे मित्र की परख बुरे दिन में ही होती है. कृष्ण जहां द्वारिकाधीश थे,
वहीं सुदामा निर्धन ब्राह्मण, लेकिन सुदामा को अपने यहां देखते ही कृष्ण ने गले लगा लिया. आज के दौर में अब यह संभव नहीं. इसलिए दोस्ती करें, तो भगवान से करें, वहीं सच्चे मित्र हैं. वह अपने चाहने वाले को कभी निराश नहीं करते हैं. सोमवार को कथा की पूर्णाहुति होगी.
शक्ति मंदिर में 13 को मनेगी लोहिड़ी: शक्ति मंदिर में 13 जनवरी को लोहिड़ी मनेगी. श्री श्री भगवती जागरण कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मंदिर प्रांगण में इसका आयोजन होगा. इस साल भांगड़ा, गिद्धा की धूम मचनेवाली है.