झामुमो के मन्नु व देवाशीष पर होगी ‘ठोस कार्रवाई’

जिला परिषद चुनाव में पार्टी की नहीं सुनने से नेतृत्व खफा मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक में लिया जायेगा निर्णय धनबाद : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला परिषद चुनाव में पार्टी की सलाह नहीं मानने वाले मन्नु आलम और देवाशीष पाल पर कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है. झामुमो जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:47 AM

जिला परिषद चुनाव में पार्टी की नहीं सुनने से नेतृत्व खफा

मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक में लिया जायेगा निर्णय
धनबाद : झारखंड मुक्ति मोरचा जिला परिषद चुनाव में पार्टी की सलाह नहीं मानने वाले मन्नु आलम और देवाशीष पाल पर कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है. झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने बताया कि दोनों नेताओं ने अगर पार्टी हित में गाइड लाइन के अनुसार उम्मीदवार को वोट दिया होता तो परिणाम कुछ और होता.
उन्होंने कहा कि इन दाेनों पर क्या कार्रवाई होगी, अभी नहीं बतायेंगे. लेकिन मंगलवार को होने वाली जिला कमेटी की बैठक में दोनों पर ठोस कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा .
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में दोनों को पार्टी स्तर पर मदद करने को कहा गया था, लेकिन दोनों ने बात नहीं मानी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मन्नु आलम को रांची बुलाकर उन्हें संगठन हित में काम करने का निर्देश दिया था. लेकिन उन्होंने श्री साेरेन की बात को भी अनसुनी कर दी.
मालूम हो कि मन्नु आलम की पत्नी हसीना खातून जिला परिषद चुनाव में गोविंदपुर क्षेत्र संख्या – 11 से सदस्य चुनी गयी और देवाशीष पाल की पत्नी प्रियंका पाल धनबाद क्षेत्र संख्या – 22 से सदस्य हैं. दोनों सदस्यों के पति से पहले जिला स्तर पर संपर्क साधा गया और जब बात नहीं बनी तो श्री आलम को हेमंत ने बुलाया और समझाया.

Next Article

Exit mobile version