डिग्री कॉलेज गोमिया : इतिहास विभाग में सीटें 70, नामांकन लिया 140 का

कुलपति ने कहा : एडमिशन सेल के चेयरपर्सन से लेंगे मामले की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:04 AM

कुलपति ने कहा : एडमिशन सेल के चेयरपर्सन से लेंगे मामले की जानकारी वरीय संवाददाता, धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नये अंगीभूत कॉलेज में सीट से अधिक छात्रों का नामांकन लेने का मामला सामने आया है. यूजी सत्र 2023-27 के दौरान बोकारो जिला स्थित डिग्री कॉलेज गोमिया के इतिहास विभाग में सीट से अधिक नामांकन लिया गया था. यहां इतिहास विभाग में 70 सीटें हैं. लेकिन पिछले वर्ष इस विभाग में 140 विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया था. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि इतिहास में विभाग में सभी नामांकन विवि द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया था. मेरिट के बाहर एक भी विद्यार्थी का नामांकन नहीं लिया गया था. नामांकित छात्रों का विवि द्वारा रजिस्ट्रेशन भी कर दिया गया. इनमें 136 विद्यार्थी यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में भी सम्मिलित हुए थे. बता दें कि डिग्री कॉलेज झरिया के इतिहास विभाग में सीट से अधिक नामांकन लिया गया है. वहीं इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि वह इस संबंध में एडमिशन सेल की चेयरपर्सन से जानकारी ली जायेगी. सीट निर्धारण से पहले ही शुरू हो गयी नामांकन की प्रक्रिया : दूसरी ओर विवि के कुछ अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस मामले में राज्य सरकार से विवि के तीन नये अंगीभूत कॉलेजों के लिए सीट का निर्धारण करने से पहले सरकार की अनुमति से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने सीट निर्धारण किया था. तीनों नये अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन प्रकिया जुलाई 2023 में शुरू की गयी, जबकि सरकार द्वारा एक महीना के बाद अगस्त में सीट का निर्धारण किया गया था. तबतक पहला मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया था. सीसीएल के 16 समेत कोल इंडिया के 147 अधिकारी बनेंगे जीएम धनबाद बेरमो. सीसीएल के 16 समेत कोल इंडिया व उसकी विभिन्न सहायक कंपनियों में पदस्थापित 147 अधिकारी जीएम बनेंगे. एक फरवरी से 29 मई तक विभिन्न तिथि में आयोजित साक्षात्कार के बाद कोल इंडिया ने माइनिंग संभाग के कुल 147 चीफ मैनेजर को जीएम में पदोन्नति की अनुशंसा की है. इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक इ-7 से इ-8 ग्रेड में पदोन्नति के लिए बीसीसीएल के नौ, सीसीएल के 16, इसीएल के 14, एसइसीएल के 31, डब्ल्यूसीएल के 25, सीएमपीडीआइ के 17, एमसीएल व एनसीएल के 12-12, कोल इंडिया मुख्यालय के 11 समेत कुल 147 अधिकारियों के पदोन्नति की अनुशंसा की गयी है. बीसीसीएल से बासुदेव नंदन पंडित, निखिल बी त्रिद्वेदी, एमडी हफिजुल कुरैशी, अरविंद कुमार सिन्हा, राकेश बेहारी राव, तुनेश्वर पासवान, किशोर कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार व सत्येंद्र कुमार सिंह को पदोन्नति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version