Dhanbad News : निगम के द डीएमसी मॉल की 70 दुकानों- पार्किंग की होगी ऑन लाइन बिडिंग

एसडीओ को किराया निर्धारण के लिए नगर निगम ने लिखा पत्र, नौ साल के लिए दी जायेगी दुकान, इसके बाद हर साल होगा दुकान का रिनुअल, न्यूनतम दर से लाइव ऑक्शन होगा, ऊंची बिडिंग करनेवाले को मिलेगी दुकान

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 2:07 AM
an image

बैंकमोड़ स्थित नगर निगम के द डीएमसी मॉल का शुभारंभ जल्द होगा. निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर आयुक्त ने राजस्व की समीक्षा की. द डीएमसी मॉल के दुकानों के आवंटन व ऑनलाइन प्रक्रिया की समीक्षा की. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि बैंकमोड़ में नगर निगम का मॉल बनकर तैयार हो गया है. इसमें 70 दुकानें है. रेट निर्धारण के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है. इसके बाद इसकी ऑनलाइन बिडिंग होगी. ऊंची बीडिंग करनेवाले को दुकान आवंटन किया जायेगा. नौ साल के लिए दुकान दी जायेगी. इसके बाद प्रत्येक साल नवीकरण किया जायेगा. भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से न्यूनतम रेट के माध्यम से लाइव ऑक्शन कराया जायेगा. मार्केट कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में हाइटेक पार्किंग की सुविधा के लिए ऑनलाइन बंदोबस्ती की जायेगी. इसके अलावा विवाह भवन व पार्क को आउटसोर्स किया जायेगा. दोनों को पांच साल के लीज पर दिया जायेगा.

दुकानों का नया रेट निर्धारण करेगा निगम :

नगर निगम अपनी सभी 922 दुकानों का नया रेट निर्धारण करेगा. 2013 के बाद नया रेट नहीं लागू किया गया है. एसडीओ को दुकान का किराया निर्धारण के लिए पत्र लिखा गया है. वैसे दुकानदार जो दुकान का बकाया भाड़ा नहीं दे रहे हैं. उनका आवंटन रद्द किया जायेगा. नयी रेट पर दुकानों का ऑन लाइन बिडिंग करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version