डीएवी कोयला नगर की 10 बसों पर लगा 70 हजार रुपये जुर्माना

डीटीओ व एमवीआई ने चलाया संयुक्त रूप से अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:16 AM

जिला परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला के नगर परिसर में स्कूल बसों की जांच की गयी. इस दौरान 10 बसों पर 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जांच अभियान डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी व एमवीआइ अभय कुमार थे. इन्होंने बताया कि बताया कि उपायुक्त माधवी मिश्रा ने धनबाद के सभी स्कूलों के वाहनों के पेपर तथा वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने का निर्देश दिया गया. उसी संबंध में शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच की गयी. चार वाहनों पर परमिट का उल्लंघन, तीन बस पर पीयूसी फेल व एक बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने पर जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा कई बसों के चालकों ने वर्दी भी नहीं पहनी थी. इस वजह से भी जुर्माना लगाया गया. स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वाहनों से संबंधित सभी नियमों का पालन करें, अन्यथा अगली बार बसों को जब्त कर लिया जायेगा. यह अभियान बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version