Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में एमटेक के लिए 700 सीटें

आइआइटी आइएसएम के 28 ब्रांच में 700 से अधिक सीटों पर नामांकन होगा. इसके लिए 19 तक करें ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. चयनित अभ्यर्थी सीओएपी 2025 पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में लेंगे भाग.

By ASHOK KUMAR | March 21, 2025 2:23 AM

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. प्रवेश गेट स्कोर के आधार पर होगा. चयनित अभ्यर्थियों को सीओएपी 2025 पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि समय पर आवेदन करें तथा प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए आइआइटी आइएसएम के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

एमटेक की 28 ब्रांचों में उपलब्ध सीटें

संस्थान में 28 विभिन्न एमटेक ब्रांचों में प्रवेश दिया जाता है. इन पाठ्यक्रमों में 700 से अधिक सीटें हैं.

कुछ प्रमुख शाखाएं और उनकी सीटें

खनन अभियंत्रण – 25 सीटेंपेट्रोलियम अभियंत्रण – 28 सीटेंरासायनिक अभियंत्रण – 17 सीटेंसिविल अभियंत्रण – 21 सीटेंकंप्यूटर साइंस एवं अभियंत्रण – 42 सीटेंविद्युत अभियंत्रण – 37 सीटेंइलेक्ट्रानिक्स एवं संचार अभियंत्रण – 38 सीटेंयांत्रिक अभियंत्रण – 40 सीटेंपर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रण – 15 सीटेंगणित एवं कंप्यूटिंग – 17 सीटेंइसके अलावा औद्योगिक अभियांत्रिकी, प्रबंधन अध्ययन, सामग्री विज्ञान, ऊर्जा अभियंत्रण, भू-भौतिकी, भूविज्ञान, जल संसाधन अभियंत्रण सहित अन्य ब्रांचों में भी सीटें उपलब्ध हैं.

कैसे करें आवेदन

– आइआइटी आइएसएम की आधिकारिक वेबसाइट के नामांकन सेक्शन पर जाएं- एमटेक प्रवेश पेज पर जाकर आनलाइन आवेदन पत्र भरें- आवेदन के दौरान शैक्षणिक प्रमाणपत्र, गेट स्कोर कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से करें.

– सीओएपी 2025 पोर्टल पर भी पंजीकरण करें. काउंसलिंग प्रक्रिया वहीं से संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है