जेल से निकला फहीम का भांजा प्रिंस खान

धनबाद : हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फहीम का भांजा प्रिंस खान सोमवार को जमानत पर जेल से बाहर आया. इसके बाद समर्थकों के साथ वह सीधे वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास पर पहुंचा. वह लगभग आठ-नौ माह से जेल में था. धनबाद जेल से उसे डाल्टनगंज जेल भेजा गया था. जमानत मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:04 AM

धनबाद : हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फहीम का भांजा प्रिंस खान सोमवार को जमानत पर जेल से बाहर आया. इसके बाद समर्थकों के साथ वह सीधे वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास पर पहुंचा. वह लगभग आठ-नौ माह से जेल में था. धनबाद जेल से उसे डाल्टनगंज जेल भेजा गया था. जमानत मिलने के बाद डाल्टनगंज जेल से धनबाद जेल आया.

यहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बाहर निकला. हाइकोर्ट ने छह माह तक जमानत अरजी देने पर रोक लगा दी थी. वर्तमान समय में फहीम और उसके भांजो के बीच रिश्ते में खटास आयी है.

Next Article

Exit mobile version